विजेता खिलाड़ियों का हाजीपुर गांव में किया सम्मान
गुरुग्राम, 4 जून (हप्र)
देवीलाल स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण भारत ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप में फरूखनगर, हाजीपुर, पातली, जुड़ौला व सुल्तानपुर के स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा जीते गए मेडल को लेकर उन्हें गांव हाजीपुर के खेल स्टेडियम में भी सम्मानित किया गया। खिलाड़ी हार्दिक पुत्र रोहताश ने अंडर-16 आयु वर्ग में ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता। शगुन ने अंडर-14 की 100 व 200 मीष्टर रेस में रजत पदक, मानवी ने अंडर-10 में 100 मीटर की रेस में कांस्य और 200 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक, शिवम ने अंडर-16 की 3000 मीटर रेस में चौथा स्थान और कसान विलेज ओपन एथलेटिक मीट 2022 में कांस्य पदक जीता था। इसी तरह से कसान विलेज ओपन एथलेटिक मीट 2022 में ही अंडर-14 में प्रवेश ने 200 मीटर रेस में रजत पदक जीता था। कसान विलेज ओपन एथलेटिक मीट 2023 में सिमरन पुत्री मुनेश ने 800 मीटर में रजत पदक व 400 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। एसजीएफआई जिला चैंपियनशिप 2022-23 में मेघना पुत्री अजीत सिंह ने ट्रिपल जंप में रजत पदक, मोहित ने स्वर्ण पदक, जीएमडीए एथलेटिक मीट में साक्षी ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता।
इसी तरह से सौरव वर्मा पुत्र विनोद कुमार ने अंडर-14 में 600 मीटर में रजत पदक, सानिया ने अंडर-14 में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, मैनपाल ने मास्टर एथलीट में 500 मीटर व इसी में विनोद कुमार ने मेडल जीते। इन सभी विजेताओं को हाजीपुर गांव के सरपंच धर्मपाल ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 500-500 रुपये देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पातली के पीटीआई ललित कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर गांव पातली के सरपंच प्रतेश धनखड़ के पति पूर्व सरपंच राजपाल धनखड़, खेमराम नंबरदार, पूर्व पंच मुकेश, ईश्वर पहलवान, वार्ड-1 फरूखनगर के पार्षद पति देवकरण, वार्ड-2 से पार्षद पति रोहताश, ईश्वर प्रजापति घोषगढ़, जुड़ौला के सरपंच शिशांक समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।