विजेता बेटियों तमन्ना और अन्नू का हुआ भव्य स्वागत
सोनीपत, 3 फरवरी (हप्र)
20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल चैंपियनशिप में जिले की दो बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। बेटियों का गांव गढ़ी हकीकत में स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने विजेता बेटियों को बधाई दी है।
गांव गढ़ी हकीकत के किसान संदीप ने बताया कि पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक 20वीं सब-जूनियर नेशनल कोर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें उनकी बेटी तमन्ना के साथ ही गांव रतनगढ़ माजरा की अन्नू ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
बेटियों के बेहतर खेल की बदौलत ने प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ़ को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर बेटियों की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।
सोमवार को गांव गढ़ी हकीकत में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बेटियों को सनरूफ गाड़ी में बैठाकर कारों के काफिले के साथ गांव तक लाया गया।
गांव में भव्य स्वागत किया गया। संदीप ने बताया कि तमन्ना गांव रतनगढ़ माजरा स्थित सर छोटू राम स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह खेलों के साथ पढ़ाई में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करती हैं, बेटी का सपना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन करना है।