वाइन शॉप हत्याकांड मास्टरमाइंड का पिता भी गिरफ्तार, चली थी 29 गोलियां
गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
पुलिस ने मंगलवार को पंचगांव शराब के ठेके पर हुए हत्याकांड में गैंगस्टर के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गैंगस्टर ने इसी शराब के ठेके को अपने पिता के नाम पर करने की चेतावनी दी थी और ऐसा न करने पर इस हत्याकांड अंजाम दिया।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया है कि इस गैंग का एक सदस्य कल गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि गत 16 जून को करीब 8:30 बजे शाम पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप पर 2 युवकों ने फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में 3 व्यक्तियों को गोली लगी थी जिनमें से एक की मौत हो गई थी। यह भी ज्ञात हुआ था कि इस वारदात से पहले ठेके के मालिक को फोन पर गैंगस्टर लिपिन नेहरा ने पंचगांव चौक पर स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप को उसके पिता दयाराम नेहरा के नाम करने की धमकी दी थी और बात न मानने पर यह गोलीबारी करा दी गई। इस सम्बन्ध में थाना मानेसर में अभियोग अंकित किया गया था। अपराध शाखा मानेसर की टीम ने गैंगस्टर लिपिन नेहरा के पिता दयाराम नेहरा (49) को कल शाम गिरफ्तार किया। मौके पर दोनों गैंगस्टर ने जमकर गोलियां चलाई थी। जिस कारण से वहां बैठे तीन ग्राहक उनकी चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई और दो अभी भी अस्पताल में है। पुलिस ने जब जांच की तो कुल 29 गोलियों के खोल बरामद हुए। आरोपी से पुलिस पूछताछ में व इसके आपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी दयाराम नेहरा के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट/लड़ाई झगड़ा, अवैध शराब रखना/बेचना इत्यादि के कुल 5 अभियोग पहले भी अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।