मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विंडीज 2 रन पर 2 विकेट

12:01 PM Aug 14, 2021 IST

किंग्स्टन, 13 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को यहां पाकिस्तानी टीम को 217 रन पर समेट दिया लेकिन स्टंप तक उसने दो रन पर दो विकेट गंवा दिये। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि खराब रोशनी के कारण शुरूआती दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। इससे पहले पाकिस्तानी पारी केवल 70 ओवर में सिमट गयी, उसके 5 बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की, पर केवल फवद आलम ही अर्धशतकीय पारी खेल सके जिन्होंने 56 रन बनाये। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 26 रन और जेडन सील्स ने 70 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किये जबकि केमार रोच को दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज के इस तरह पाकिस्तान को 217 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की, पर उसकी पारी की शुरूआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकी। 2 रन पर 2 विकेट खोने के बाद स्टंप तक वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।  

Advertisement
Advertisement
Tags :
विकेटविंडीज,