For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नलवा-आदमपुर में भव्य और रणधीर के साथ मिलकर करेंगे काम : कुलदीप बिश्नोई

08:09 AM Dec 08, 2024 IST
नलवा आदमपुर में भव्य और रणधीर के साथ मिलकर करेंगे काम   कुलदीप बिश्नोई
हिसार के नलवा हलके में शनिवार को धन्यवादी दौरे के दौरान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 7 दिसंबर (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा हलके में धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन देवां, मुकलान, टोकस, पातन, धीरणवास, रावलवास कलां, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, गावड़, पटेल नगर में सभाओं को संबाेधित किया। उन्होंने कहा कि नलवा हो या आदमपुर, दोनों हलकों के विकास के लिए वे, भव्य और भाई रणधीर पनिहार मिलकर पहले से भी ज्यादा तेजी से प्रत्यनशील रहेंगे।
नलवा में काम की शुरुआत रणधीर पनिहार ने विधायक बनते ही शुरू कर दी हैं। गांवों में डी-प्लान के विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं। अलग-अलग गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाएं शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होते हैं और बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को रोजगार मिलता है। यही कारण है की तीसरी बार जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार को चुना है।

Advertisement

विकास कार्यों में नहीं आएगी कमी : पनिहार

रणधीर पनिहार ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलके की 36 बिरादरी के साथियों का वे आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के बाद यह पहला अवसर पर है। क्षेत्र में चौ. कुलदीप बिश्नोई सरकारी अधिकारियों को साथ लेकर गांव-गांव जाकर जनसमस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही जनसमस्याएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि नलवा के विकास कार्यों में किस भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में दो बार मिले अवसर पर सबसे पहले उन्होंने हलके में किसानों के लिए दो सप्ताह पानी देने की मांग रखी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement