For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिक्षा, बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दे उठाने वाले को देंगे वोट : देव हिन्दू मंच

10:58 AM May 08, 2024 IST
शिक्षा  बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दे उठाने वाले को देंगे वोट   देव हिन्दू मंच
Advertisement

रोहतक, 7 मई (हप्र)
देव हिन्दू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत मलिक ने शिक्षा, बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दों को उठाते हुए ऐलान किया है कि जो पार्टी इन मुद्दों को लागू करने का विश्वास दिलाएगी, मंच लोकसभा चुनाव में उसी का समर्थन करेगा। रोहतक में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के अध्यक्ष दलजीत मलिक ने शिक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि हरियाणा में शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है, सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने मांग की कि दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का विकास होना चाहिए ताकि प्रदेश के हर वर्ग को शिक्षा का लाभ मिल सके। दूसरे मुद्दे पर बात करते हुए दलजीत ने मांग की कि अगर किसी भी तरह किसान की फसल बर्बाद होती है तो किसान को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा मिले। देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को अपना तीसरा मुद्दा बताते हुए देव हिन्दू मंच के अध्यक्ष दलजीत ने कहा कि देश का युवा दिन रात मेहनत कर फौज या पुलिस में जाने के लिए सपने संजोता है लेकिन सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना उनके सपनों को तार-तार करने का काम कर रही है। कौशल रोजगार योजना भी युवाओं में अपनी नौकरी के लिए आश्वस्त नहीं है। पत्रकारवार्ता के दौरान महामंत्री रणबीर सिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष आजाद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×