बाछौद हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लेंगे 200 एकड़ जमीन : दुष्यंत
नारनौल/मंडी अटेली, 4 जनवरी (हप्र/निस)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसका सबसे अधिक फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिला है। हाईवे की बदौलत यह इलाका पिछड़ी से अग्रणी श्रेणी में आ चुका है। अब यह इलाका उद्योग लगाने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। प्रदेश सरकार ‘पदमा’ योजना के तहत (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डेवलपमेंट फार एमएसएमई एडवांसमेंट) युवा उद्यमियों को तैयार करेगी। वे बृहस्पतिवार को जिला के गांव खेडी कांटी, सलीमपुर तुर्कियावास, भोजावास, दौगंडा जाट, खेड़ी तलवाना, बागौत व उन्हानी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले की बाछौद हवाई पट्टी के विस्तार के लिए पंचायत भूमि तथा ई भूमि पोर्टल के माध्यम से 200 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। सरकार ने यहां पर फ्लाइंग स्कूल खोलकर युवाओं को एविएशन क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया है। यहां पर 100 बच्चों को फ्लाइंग का लाइसेंस दिया जा चुका है, जिनमें में से 29 बच्चे नौकरी में भी लग चुके हैं। फिलहाल यहां 78 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सभी गांवों में सरपंचों की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, तेज प्रकाश एडवोकेट, जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, युद्धवीर पालड़ी, रविन्द्र गागडवास, कुलदीप कलवाडी, सचिन जिला पार्षद, वीरेंद्र घाटासेर, रमेश इसराना, महिपाल लंबरदार, कंवर सिंह उन्हाणी के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘नियम पूरे हुए तो खोलेंगे महिला कॉलेज’
कनीना (निस) : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भोजावास में ग्रामीणों की मांग पर कहा कि महिला महाविद्यालय के फिजिबलिटी देखी जाएगी। नार्मस पूरे होने पर महाविद्यालय खोल दिया जाएगा। भोजावास को खंड का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि 50 हजार की जनसंख्या होने पर अलग ब्लाक का दर्जा दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा की जजपा प्रदेश की सभी 90 विधानसभा और 10 लोकसभा क्षेत्र पर कार्य कर रही है। गठबंधन का निर्णय पार्टी संगठन द्वारा बैठकर लिया जाएगा। गौशाला के पास व्यायाम शाला को मंजूरी दी गई है। इसके बनने के बाद ग्रामीणों को लाभ होगा। इस मौके पर महिपाल नंबरदार, कंवर सिंह कलवाडी, सुविधा शास्त्री, धर्मेंद्र रोहिल्ला, जयविंद्र रोहिल्ला, विनय यादव मौजूद रहे।