मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करायेंगे : राहुल

07:32 AM Sep 24, 2024 IST
पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में एक-दूसरे का हाथ थामे राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला। -प्रेट्र

सुरनकोट, 23 सितंबर (एजेंसी)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जम्मू-कश्मीर को दिल्ली के बजाय स्थानीय लोग चलाएं। उन्होंने वादा किया कि पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगी। पुंछ जिले के सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मविश्वास को हिला दिया है।’ गांधी ने कहा ‘वह 56 इंच की छाती का बखान करते थे लेकिन अब वह पहले जैसे व्यक्ति नहीं रहे।’ कांग्रेस नेता ने आरएसएस और भाजपा पर धर्म, जाति, पंथ और क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, ‘देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया...आपका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया। हमने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को प्राथमिकता दी है।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले की सरकारें स्थानीय लोगों द्वारा चलाई जाती थीं और उनके फैसले आपके बेहतर भविष्य और आपके हित में होते थे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, ‘आज बाहरी लोग आपके लिए निर्णय ले रहे हैं और आपकी आवाज आपकी सरकार में नहीं है। आपकी सरकार दिल्ली से चलती है, दिल्ली से आदेश आते हैं। हम चाहते हैं कि आपकी सरकार जम्मू-कश्मीर से चले।’ राहुल ने कहा कि वे संसद में कोई भी मुद्दा उठाने के लिए उनसे बेझिझक संपर्क करें। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध हूं, बस मुझे आदेश दें और मैं आपकी मदद के लिए मौजूद हूं।’

Advertisement

Advertisement