मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंदी सिखों की रिहाई की मांग संसद में उठाऊंगा : सिमरनजीत

12:10 PM Jul 08, 2022 IST

बठिंडा, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

शिरोमणी अकालीदल (अमृतसर) के अध्यक्ष व संगरूर लोकसभा से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने यहां सर्कट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को विवाह की बधाई दी। उन्होंने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कारगुजारियों पर सवाल उठाते हुए कहाकि शिरोमणि कमेटी के चुनाव करवाने व बंदी सिखों की रिहाई की मांग संसद में उठाई जायेगी। उन्होंने कहाकि अगर राजीव गांधी के कातिलों को रिहा किया जा सकता है तो फिर बंदी सिखों को क्यों नहीं रिहा किया जा सकता? सिमरनजीत ने मुख्यमंत्री द्वारा बेअदबी की घटनाओं की सार्वजनिक की रिपोर्ट को नकारते हुए कहाकि बेअदबी करवाने में उस समय की सरकार का हाथ है और वह बेअदबी की घटनाओं के न्याय के लिये संघर्ष तेज करेंगे। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार द्वारा मत्तेवाड़ा के जंगलों में उद्योग लगाना गलत है। उन्होंने पंंजाब के मजदूर-कर्मचारियों के अधिकार बहाल करने की मांग की। सांसद मान ने दीप सिद्धू, सिद्धू मूसेवाला और विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की भी जांच की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विक्की मिड्डूखेड़ा सुखबीर बादल का नजदीकी रहा है। संगरूर लोकसभा में आम आदमी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहाकि उनकी जीत ने यह साबित कर दिया है कि लोग अब झूठे वादे करने वालों की बजाय पंजाब के हितों की बात करने वाले नेता को पसंद करते हैं। राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने बारे उन्होंने कहाकि वह शीघ्र इस बारे फैसला करेंगे। उन्होंने यह भी कहाकि आदिवासी परिवार से उठकर राष्ट्रपति का चुनाव लडऩे वाली द्रोपदी मुर्मू से आदिवासियों व बंदी सिखों की समस्याओं के हल की उन्हें आशा है।

मूसेवाला के परिजनों से मिले मान

Advertisement

बाद में शिरोमणी अकालीदल (अमृतसर) के अध्यक्ष व संगरूर लोकसभा सीट से सांसद सिमरनजीत सिंह मान आज गांव मूसेवाला जाते हुए जिले के धार्मिक कस्बे तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो पहुंचे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी यादविंदर सिंह के नेतृत्व में उनका शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के पार्टी महासचिव जसकरण सिंह काहन सिंह वाला, भाई गुरसेवक सिंह जवाहरके, जिलाध्यक्ष बठिंडा परमिंदर सिंह बालियांवाली व अन्य सदस्य भी थे। परमिंदर सिंह बालियांवाली ने बताया कि सिमरनजीत सिंह मान ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट की व सरकार से तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।

Advertisement
Tags :
उठाऊंगारिहाईसिखोंसिमरनजीत