‘जब तक आरोपी गिरफ्तार और पैसा वापस नहीं होगा तब तक नहीं करेंगे संस्कार’
संगरुर, 1 अगस्त (निस)
लहरा पुलिस ने चिटफंड कंपनी के मलिक गुरमीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह और मालकिन सुखप्रीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह वासियान लहिल कलां, कंपनी के हिस्सेदार सुखविंदर सिंह और जगसीर सिंह वासियान भुटाल कलां खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला हसप्रीत सिंह पुत्र स्वर्गीय राज सिंह निवासी लहिल कलां के बयान पर दर्ज किया गया था। वादी के बयान के अनुसार लहरा सुखविंदर सिंह, जगसीर सिंह निवासी भुटाल कबीले थाना लहरा संगरूर ने राज सिंह पुत्र मघर सिंह निवासी के लिए अपनी बीमा कंपनी में अलग-अलग बीमा पॉलिसियों में 24 लाख 49 हजार रुपये लिए थे जिसके बाद जब स्वर्गीय राज सिंह ने अपने पैसे मांगे तो दोसियान ने राज सिंह को बुरा-भला कहा और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके चलते राज सिंह अवसाद में रहने लगा, उसे 19 जुलाई को राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया और फिर 21 जुलाई को भाटिया अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 30 जुलाई को मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि मृतक का शव फिलहाल गुरमीत सिंह के घर में ही रखा हुआ है। मृतक राज सिंह की पत्नी जसपाल कौर ने कहा कि उसके पति ने गुरमीत सिंह के पास 35 लाख रुपये जमा कर रखे थे, जिसके कारण वह तनाव में थे और जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह इलाज कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उससे पैसे की मांग की उन्होंने सिर्फ 30 हजार रुपए ही दिए जिस कारण उसके पति की मौत हो गई। उन्होंने मांग की है कि उनके 35 लाख रुपए वापस करवाएं जाएं और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद ही मृतक का संस्कार होगा।