बिहार को पुराने समय में वापस नहीं जाने देंगे : मोदी
औरंगाबाद, 2 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ज्ञान की भूमि बिहार आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हम बिहार को पुराने समय में वापस नहीं जाने देंगे। यह मोदी की गारंटी है। पीएम शनिवार को बिहार के औरंगाबाद जिले में 21,400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के अनावरण के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, ‘वर्तमान सरकार समय पर परियोजनाओं को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित करती है।’ उन्होंने विकास परियोजनाओं के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी। उन्होंने रेखांकित किया कि बिहार के लोग, विशेषकर औरंगाबाद के नागरिक वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इससे उत्तर प्रदेश और कोलकाता की यात्रा का समय कुछ घंटों तक कम हो जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सड़क परियोजनाएं पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जैसे शहरों की तस्वीर बदल देंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहे।
अब हमेशा राजग में रहूंगा : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि वह हमेशा राजग के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि राजग गठबंधन लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगा। मैं आपको (पीएम) भरोसा दिलाता हूं कि अब मैं हमेशा राजग में रहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप पहले भी बिहार आए थे, लेकिन हम गायब हो गए थे। हम फिर आपके साथ हैं और अब मैं कहीं नहीं जाऊंगा। हम आप के साथ ही रहेंगे।’