For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुव्यवस्थित प्रक्रिया से होंगे निर्माण कार्य, जनता के पैसे की नहीं होने देंगे बंदरबांट : Rao Narbir Singh

02:54 AM Jan 19, 2025 IST
सुव्यवस्थित प्रक्रिया से होंगे निर्माण कार्य  जनता के पैसे की नहीं होने देंगे बंदरबांट   rao narbir singh
गुरुग्राम में शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सभा को संबोधित करते उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र) : उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh) गुरुग्राम में जनता की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं, साथ ही उनकी मांगों के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत ( in this case) राव नरबीर सिंह ने शनिवार को धनकोट गांव, पालम विहार एच ब्लॉक सामुदायिक केंद्र, चोमा गांव, सेक्टर 23ए, कार्टरपुरी, न्यू पालम विहार का दौरा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई की।

Advertisement

विकास कार्यों को लेकर विजन स्पष्ट : Rao Narbir Singh

राव नरबीर सिंह ने ( During his visit) गुरुग्राम में विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जनता की मांग के अनुसार हर उस विकास कार्य को गति दी जाएगी जो सरकार के नियमों को पूरा करते हो। बता दें कि (significantly) राव ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की नयी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ पिछले पांच वर्षों में जिन परियोजनाओं पर काम शुरू नही हो पाया था। उनको भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी।

नागरिकों के टैक्स का पैसा उनकी सुविधाओं के हिसाब से खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी यह ध्यान रखें कि जनता की संतुष्टि के बिना उनके कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Advertisement

निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों का रखेंगे ध्यान : Rao Narbir Singh

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों व निर्धारित प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। राव ने कहा कि अब गुरुग्राम में कोई भी सड़क बनेगी तो सर्वप्रथम उसका ड्रेनेज सिस्टम पहले बनाया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पानी की निकासी सही बहाव के साथ उचित दिशा में हो रही है या नही। इसके उपरांत ही उसके ऊपर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।

'पैसे का किसी भी रूप में बंदरबांट न हो'

राव ने जनता को आशवस्त (for this purpose)  किया कि उनका प्रयास है कि जनता के पैसे का किसी भी रूप में बंदरबांट न हो व गुरुग्राम में सड़क व जलनिकासी के प्रोजेक्ट एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराए जाएं। कैबिनेट मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार के इन सार्थक प्रयासों में सहभागी बने, साथ ही धरातल पर क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों में कहीं भी खामी मिले तो इसकी सूचना तुरंत मुझ तक पहुंचाये। राव नरबीर ने इस दौरान गांव कार्टरपुरी में नवनिर्मित वाटर बूस्टिंग स्टेशन का भी शुभारंभ किया।

ये रहे मौजूद

गौरतलब है कि  ( first thing to remember) डीटीपी नोडल आर एस भाट, नगर निगम से संयुक्त आयुक्त विशाल, फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष दौलतराम, निवर्तमान पार्षद धर्मबीर व रविंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, चौधरी धर्मपाल, राव धर्मपाल, पवन, मलखान यादव, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव व ब्रह्मा यादव, राकेश फाजिलपुर, शेर सिंह चौहान, सुंदर यादव सरपंच सिकंदरपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Inauguration of Night Shelter : खुले में सोने वालों को रैन बसेरे में पहुंचाना नैतिक जिम्मेदारी : राव नरबीर सिंह

Jungle Safari Project : मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों संग साइट का किया दौरा

Employment For Youth : औद्योगीकरण को निरंतर बढ़ावा दे रही हरियाणा सरकार : राव नरबीर सिंह

Advertisement
Tags :
Advertisement