For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज की पगड़ी को कभी झुकने नहीं देंगे

01:34 PM Jul 05, 2022 IST
समाज की पगड़ी को कभी झुकने नहीं देंगे
Advertisement

भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

रामनगर कॉलोनी के पंजाबी कम्युनिटी सेंटर में पंजाबी महापंचायत की तरफ से चारों नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पार्षदो का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी समाज को एकजुटता का संदेश दिया गया। समारोह में पार्षदों ने वादा किया कि समाज की पगड़ी को कभी झुकने नही देंगे। महापंचायत की तरफ से राजकुमार डुडेजा ने ऐलान किया की महापंचायत चुनावों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि यह अब बड़ा रूप लेगी, जिसका मकसद समाज में परोपकारी कार्यों को आगे बढ़ाना है। जल्द ही वेबपोर्टल बनाया जाएगा और रिश्तों के लिए समाज के बुजुर्गों की एक कमेटी बनाई जाएगी। पंजाबी महापंचायत की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। विनोद चावला ने कहा कि समाज की पगड़ी पर वे कभी आंच नही आने देंगे। पार्षद सुमिता डुडेजा ने कहा कि समाज की जो भी उनसे उम्मीदें हैं उनको वे हर हाल पूरा करने का प्रयास करेंगी। ज्योति कामरा ने कहा कि जो समाज का आदेश होगा वह सिरमाथे होगा। विकास महता ने कहा कि अभी तो महापंचायत की यह शुरुआत मात्र है, भविष्य में महापंचायत समाज को साथ लेकर एक अमिट छाप छोड़ेगी। महापंचायत से जुड़े सुनील चावला ने कहा कि महापंचायत गैरराजनीतिक है और यह समाज को एक नई दिशा देने का काम करेगी।

पूर्व पार्षद सुरेश अरोड़ा ने कहा कि जिसको राजनीति करनी है, वह करे लेकिन महापंचायत में राजनीति से ऊपर उठकर अपना साथ दें। समारोह में दीवानचंद रहेजा, प्रेम धमीजा, अनिल पोपली, ओपी नंदवानी, विनोद मिर्ग, गोपाल पोपली, राजेश नागपाल, संजय ककड़, विनोद गाबा, प्रवीण बजाज, सुनील चावला, महेंद्र पुरथी, विजय टुटेजा, प्रकाश चावला, ओपी सुनेजा, भगवान दास आहूजा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement