सफीदों को विशेष आर्थिक जोन बनवाएंगे : देशवाल
सफीदों, 16 जुलाई (निस)
वर्ष 2014 में सफीदों में निर्दलीय विधायक चुने गए जसबीर देशवाल ने हर हाल में अगला चुनाव लड़ने का ऐलान अपने 73वें जन्मदिन पर किया। इस दौरान उन्होंने सभा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। पिल्लूखेड़ा में समर्थकों के साथ 73 पौंड का केक काटने बाद देशवाल ने कहा कि इस बार चुने जाने पर वह इलाके में विशेष आर्थिक जोन बनवाकर बेरोजगारी की समस्या को मिटा देंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समर्थन देकर उनके औद्योगिक अनुभव के साथ सफीदों हल्के में ऐतिहासिक विकास का रास्ता खोलें। देशवाल ने कामयाब जनसभा में कहा कि उनकी विधायकी के दौरान उंन्होने 600 करोड़ का विकास कराया व हजारों युवकों को देश-विदेश में रोजगार दिया। जनसभा में हल्के की 25 प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित किया गया और इस मौके पर कालवा गांव के 73 लोगों ने रक्तदान किया। देशवाल लंबे समय से भाजपा समर्थक हैं] लेकिन इस बार उन्होंने किसी दल के दलदल में ना फंसने की बात कही है। इस प्रचार में किसी का नाम न लेते हुए उन्होंने विरोधियों को खुली चुनौती दी है।