पीएम के सपने को करेंगे साकार : रेणु बाला
करनाल, 5 जून (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय में युवा संवाद इंडिया एट द रेट 2047 तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मीना चौहान ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ हुआ। महाविद्यालय डीन प्रो. रंजन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानव जीवन पर्यावरण पर निर्भर करता है, उन्होंने सोल्यूशन टू प्लास्टिक थीम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि हम 1947 तक आजादी के लिए लड़ते रहे ओर अब हम भारत को चमकता हुआ देख रहे है। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए भारत को शीर्ष पर लेकर जाएंगे। उन्होंने पंच प्रण लेने के साथ साथ भारत के वैभव तथा जोश बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे कर्मठ ओर जोशीले बने। उन्होंने सभी से पौधारोपण के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के बारे में बताते हुए कहा कि हम 2047 तक देश को विश्व गुरु बनाने में सोचे। विशिष्ट अतिथि मीना चौहान ने सभी सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। रजिस्ट्रार डॉ.अजय सिंह ने भी पर्यावरण बचाने के विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। छात्र कल्याण निदेशक प्रो. रमेश कुमार गोयल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया।