For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंगदान के लिये आमजन को करेंगे जागरूक

08:00 AM Dec 20, 2024 IST
अंगदान के लिये आमजन को करेंगे जागरूक
पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
रोट्टो पीजीआईएमईआर और पंजाब विश्वविद्यालय ने अंगदान जागरूकता बढ़ाने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक विशेष सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लेखा और वित्त विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंगदान की महत्ता को समझा। सत्र का नेतृत्व पीजीआई के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट, पीजीआईएमईआर एवं नोडल ऑफिसर रोट्टो प्रो. (डॉ.) विपिन कौशल और पीयू के वित्त एवं विकास अधिकारी सीए (डॉ.) विक्रम नय्यर ने किया। प्रो. कौशल ने कहा कि अंगदान केवल एक चिकित्सा प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
सीए (डॉ.) विक्रम नय्यर ने सत्र में अंगदान का संकल्प लेकर एक मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि अंगदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा उपहार है। जागरूकता की कमी के कारण कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस कार्यक्रम में सरयू डी. मद्रा (परामर्शदाता, रोट्टो पीजीआईएमईआर) ने अंगदान के महत्व पर एक प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। इसके अलावा, डॉ. अरुण बंसल, डॉ. मनीश्वर जोशी और संजीव शर्मा जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी विचार साझा किए।
कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को स्मृति चिह्न के रूप में भेंट कर किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement