चंडीगढ़ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में बनाएंगे मॉडल : मेयर
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 दिसंबर (हप्र)
शहर के मेयर अनूप गुप्ता ने कहा है कि वे चंडीगढ़ को सस्टेनेबल वॉटर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मुद्दे पर पूरे भारत के लिए एक मॉडल बनाने की कल्पना करते हैं। देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में बुधवार को ‘वेस्ट और वॉटर मैनेजमेंट कैंपेन के लिए वेडनेसडेज’ के तहत आयोजित सेमिनार के समापन समारोह मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जो मुद्दे उठाये गए, वे बिल्कुल सामयिक हैं।
सेमिनार में भाग लेने वाले शहर के स्कूलों और कॉलेजों के 110 इको क्लब प्रभारी शिक्षकों ने रिफ्यूज, रीयूज और रीसाइकिल के 3 आर के उचित परिचय के साथ अपने शैक्षणिक संस्थानों को ‘वेस्ट फ्री’ बनाने ‘गो ग्रीन’ अपनाने का वादा किया।
सेमिनार का आयोजन शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग ने संयुक्त रूप से किया था। शिक्षकों को संबोधित करने और उनके साथ बातचीत करने वाले प्रमुख लोगों में मेयर अनूप गुप्ता के अलावा यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के निदेशक और वन एवं वन्यजीव विभाग के मुख्य वन संरक्षक टीसी नौटियाल, वाइल्डकोलॉग, हिमाचल प्रदेश के निदेशक आशीष शाह, देव समाज कॉलेज की प्रबंध समिति की सचिव डॉ. एग्नीस ढिल्लों, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा और एनजीओ युवसत्ता (यूथ फॉर पीस) के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे। मेयर अनूप गुप्ता ने सेमिनार में भाग लेने वाले शिक्षकों को वॉटर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार के लिए उनके द्वारा सुझाए गए किसी भी कदम में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रतिभागी शिक्षकों और 15 छात्राओं के सम्मान के साथ हुआ, जिन्होंने पर्यावरण विषयों पर मॉडल-मेकिंग, वीडियो मेकिंग और फ्लिप-चार्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया।
मेयर अनूप गुप्ता ने वॉटर और वूमेन एम्पॉवरमेंट पर भावपूर्ण संगीतमय धुनें प्रस्तुत करने के लिए पीएमश्री जीजीएमएसएसएस-18 में कक्षा 9 की छात्रा सुखमनी सारंग और उनके पिता सुखमिंदर सिंह सारंग को विशेष रूप से सम्मानित किया।