मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में 3 लाख दीदियों को बनायेंगे लखपति : रमेश कौशिक

07:43 AM Mar 07, 2024 IST
सोनीपत में बुधवार को आयोजित नारी वंदन कार्यक्रम में मौजूद सांसद रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री कविता जैन व महिलाएं। -हप्र

सोनीपत, 6 मार्च (हप्र)
सांसद रमेश कौशिक ने नारी वंदन के तहत लखपति दीदी महासम्मेलन के जिला स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में तीन करोड़ दीदीयों को लखपति दीदी बनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत हरियाणा में 3 लाख दीदियों का लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए माताओं-बहनों-बेटियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी, ताकि वे स्वयं सहायता समूहों का गठन कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें।
जिला परिषद सभागार में बुधवार को लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया गया।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि देश की महिलाओं को सरकार सशक्त बनाना चाहती है ताकि वे दूसरों को रोजगार देने वाली बनें। इसके लिए योजनाबद्घ तरीके से सफल कदम बढ़ाये जा रहे हैं।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि पहले कभी किसी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम नहीं बढ़ाये। भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन योजनाएं लागू कर रही है। इस दौरान कविता जैन व अन्य महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के लिए तैयार गीत की प्रस्तुति के दौरान थिरकती नजर आईं।

Advertisement

Advertisement