कांग्रेस सरकार बनने पर करेंगे 15 संकल्पों को लागू : उमाशंकर पांडेय
पानीपत, 9 मार्च (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह कादियान ने पार्टी के घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत शनिवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांवों दीवाना, खलीला व बुड़शाम में लोकसभा प्रभारी उमाशंकर पांडेय के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को पार्टी के संकल्प पत्र वितरित करके कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी गई। गांव बुड़शाम में आयोजित सभा में लोकसभा प्रभारी उमाशंकर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही अपने 15 संकल्पों को पूरी तरह से लागू करेगी। मोदी सरकार एक पहली ऐसी सरकार है, जिसने कफन पर भी टैक्स लगा दिया। इसलिए इस झूठी और गारंटी वाली सरकार को समझने की जरूरत है।
इस अवसर पर ईश्वर भारद्वाज, श्रवण कादियान, आजाद अहलावत, दिलावर मलिक, नेहरू, देवी सिंह, विक्रम सिंह, श्याम सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, पालेराम, कुलदीप कादियान, सोनू शेरवाल व ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।