For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जरूरत पड़ी तो निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा : अधीर रंजन

09:40 AM Aug 13, 2023 IST
जरूरत पड़ी तो निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा   अधीर रंजन
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (एजेंसी)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि जरूरत हुई तो वह लोकसभा से अपने निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने उपमा के रूप में कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या किसी भी व्यक्ति का अपमान करना उनका मकसद नहीं था। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि उन्हें पहले ‘फांसी पर चढ़ा दिया गया' और फिर कहा जा रहा है कि मुकदमा चलाएंगे। चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण को लेकर सदन से निलंबित कर दिया गया था।

Advertisement

राघव चड्ढा सोशल मीडिया पर अब ‘िनलंबित सांसद’

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अपना परिचय (बायो) शनिवार को बदलकर ‘निलंबित संसद सदस्य' कर दिया। चड्ढा ने एक बयान में कहा, ‘मेरा निलंबन भाजपा की ओर से आज के युवाओं के लिए एक कड़ा संदेश है, यदि आप सवाल पूछने की हिम्मत करेंगे, तो हम आपकी आवाज को कुचल देंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement