For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी स्कूलों के होनहारों को देंगे मुफ्त कोचिंग : ढांडा

08:45 AM Jul 03, 2025 IST
सरकारी स्कूलों के होनहारों को देंगे मुफ्त कोचिंग   ढांडा
चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक करते कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा। ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार लाने तथा विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे आईआईटी, एनडीए व अन्य परीक्षाओं में सफल हो सकें।
इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत पहले कुछ ब्लाकों में सरकारी स्कूलों के बेहतरीन शिक्षकों द्वारा स्कूल टाइम के बाद मेधावी विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री बुधवार को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अभिभावकों-शिक्षकों की बैठक करने की योजना है। ताकि अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा के स्तर की जानकारी हो और वे उनकी शिक्षा में और सहयोग कर सकें। हरियाणा के खिलाडिय़ों का विश्व भर में खेलों में डंका बजा हुआ है। हमारे खिलाड़ी ही ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स व कामनवेल्थ खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीत रहे हैं। खिलाडिय़ों की स्कूल टाइम से ही खेल की नींव मजबूत होती है। इसलिए सरकारी स्कूलों में न सिर्फ खिलाडिय़ों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि खेलों का ज्यादा से ज्यादा सामान भी मुहैया करवाया जाएगा। जो खेल का सामान स्कूलों को पहले दिया गया है, शिक्षक उसे खिलाडिय़ों को अभ्यास करने के लिए दें। वे इसकी स्वयं समय-समय पर समीक्षा भी करेंगे। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

बोले- कार्यालयों में हो हिंदी भाषा का प्रयोग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाए। इसमें कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मिल की योजना में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सेहत पर भी ध्यान दिया जा रहा है और उन्हें पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement