बरसाती पानी के भराव से मिलेगी निजात
अम्बाला शहर, 4 सितंबर (हप्र)
आजादी के बाद शहर वासियों को एक ऐसी नायाब सौगात मिली है जिसके कारण हर वर्ष बरसात में वे भारी भरकम नुकसान उठाते आए हैं। विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज 9.50 करोड़ रुपये की लागत से बरसाती पानी की निकासी के लिए पम्प हाउस के निर्माण एवं बनूड़ी नाका से एनएच 152 तक एमएसओडी की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया। इससे बड़े क्षेत्र करीब यानी आधी आबादी को बरसाती पानी के भराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। इस निर्माण कार्य को 9 महीने में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य के बाद बलदेवनगर, कबीरनगर, जसमीत नगर, कालका चौक, पालिका विहार, हरि पैलेस, नाहन हाउस, कैथ माजरी, वाल्मीकि बस्ती, दो खम्बा चौक, गोबिंद विहार, घास मंडी के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर राधा कृष्ण, पूर्व मेयर रमेश मलए पार्षद, मनीष आनंद मन्नी, शोभा पूनिया, संदीप सचदेवा, सुरेश सहोता आदि पार्षद, विभगा के अधिकारी व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।