मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी के भराव से मिलेगी निजात

07:04 AM Sep 05, 2021 IST

अम्बाला शहर, 4 सितंबर (हप्र)

Advertisement

आजादी के बाद शहर वासियों को एक ऐसी नायाब सौगात मिली है जिसके कारण हर वर्ष बरसात में वे भारी भरकम नुकसान उठाते आए हैं। विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज 9.50 करोड़ रुपये की लागत से बरसाती पानी की निकासी के लिए पम्प हाउस के निर्माण एवं बनूड़ी नाका से एनएच 152 तक एमएसओडी की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया। इससे बड़े क्षेत्र करीब यानी आधी आबादी को बरसाती पानी के भराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। इस निर्माण कार्य को 9 महीने में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य के बाद बलदेवनगर, कबीरनगर, जसमीत नगर, कालका चौक, पालिका विहार, हरि पैलेस, नाहन हाउस, कैथ माजरी, वाल्मीकि बस्ती, दो खम्बा चौक, गोबिंद विहार, घास मंडी के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर राधा कृष्ण, पूर्व मेयर रमेश मलए पार्षद, मनीष आनंद मन्नी, शोभा पूनिया, संदीप सचदेवा, सुरेश सहोता आदि पार्षद, विभगा के अधिकारी व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
निजातबरसातीमिलेगी