मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा : जय कृष्ण रोड़ी

12:58 PM Jul 04, 2022 IST

होशियारपुर, 3 जुलाई (निस)

Advertisement

जय कृष्ण रोड़ी पंजाब विधानसभा डिप्टी स्पीकर बनने उपरांत पहली बार जिला होशियारपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से रेस्ट हाउस माहिलपुर में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधीश संदीप हंस तथा एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा उनका स्वागत किया गया। डिप्टी स्पीकर ने जिलाधीश एवं एसएसपी के साथ अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया। इस मौके पर एसडीएम शिवराज सिंह बल्ल तथा अन्य सिविल व जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी परिवार सहित गुरुद्वारा शहीदां साहिब लद्देवाल में नतमस्तक हुए। इसके उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री रोड़ी ने कहा कि सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, तनदेही तथा लग्न के साथ निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह इलाके को विकास की पटड़ी पर डालने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर को हर बुनियादी सहूलियते मुहैया करवाई जाएगी। डिप्टी स्पीकर के स्वागत के दौरान उनके ससुर समेत कुछ लोगों के पर्स चोरी हो गए। मदन लाल निवासी इब्राहिमपुर ने बताया कि जय कृष्ण सिंह रोड़ी के स्वागत के दौरान जब उन्हें फूलमालाएं पहनाई जा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने जेब काट ली जिसमें लगभग 5500 रुपये, एक एटीएम, एक पेन कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। श्री रोड़ी के ससुर भजनलाल का पर्स भी चोरी हो गया जिसमें करीब 7500 रुपये नकद और आवश्यक दस्तावेज थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
ईमानदारीकृष्णजिम्मेदारीनिभाऊंगा