बाबा साहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे : खड़गे
बेलगावी, 26 दिसंबर (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा तथा बाबा साहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे कम हो रहा है, क्योंकि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। उधर, अधिवेशन के लिए कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर पर भारत के मानचित्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा और जनता दल (एस) के अनुसार, पोस्टर के मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित व अक्साई चीन क्षेत्र को भी शामिल नहीं किया गया है, जो जम्मू कश्मीर के अभिन्न अंग हैं।
100 साल पहले यहीं महात्मा गांधी पार्टी अध्यक्ष बने थे
सीडब्ल्यूसी की बैठक उसी स्थान पर हुई है, जहां 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था। कांग्रेस ने उस ऐतिहासिक दिन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया। पार्टी ने कार्य समिति की बैठक को ‘नव सत्याग्रह बैठक’ नाम दिया है।
बापू की विरासत को खतरा : सोनिया गांधी
सोनिया गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने बैठक में अपना एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है। उन्होंने इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को फिर से दोहराने का आह्वान किया।