मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम को चाबी सौंपकर जताएंगे रोष

07:52 AM Jul 08, 2025 IST
जुलाना कस्बे के मेन बाजार में सोमवार को दुकानों में भरा बरसाती पानी। -हप्र

जींद (जुलाना), 7 जुलाई(हप्र)
जुलाना कस्बे के मुख्य बाजार में निकासी नहीं होने के कारण दुकानों के आगे बरसाती पानी भर जाता है। सोमवार को सुबह जब तेज बरसात हुई तो सड़क पर लगभग दो फीट तक बरसाती पानी भर गया।
यह पानी दुकानों में भी घुस गया, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। दुकानदार नरेंद्र, अमित, सुरेश, धर्मबीर ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी दी गई है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। दुकानदारों की मांग है कि बरसाती पानी की निकासी का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को नंदगढ़ गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंच रहे हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी दुकानदार मिलकर दुकानों को बंद कर मुख्यमंत्री को दुकानों की चाबी सौंप देंगे।

Advertisement

Advertisement