मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मातृ शक्ति के आशीर्वाद से करेंगे जनसेवा : वीरेंद्र बढ़खालसा

07:28 AM Jan 20, 2025 IST
सोनीपत के गांव बढ़खालसा में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम में सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा का अभिनंदन करती महिलाएं। -हप्र

सोनीपत, 19 जनवरी (हप्र)
राई हलके की महिलाएं रविवार को भजन कीर्तन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी वीरेंद्र सिंह के गांव बढ़खालसा पहुंचीं, जहां भजन कीर्तन टीम के साथ मिलकर गांव में कीर्तन किया। इस दौरान ओएसडी स्वयं चंडीगढ़ से भजन कीर्तन में पहुंचे, जहां उपस्थित महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। धार्मिक कार्यक्रम में भजन कीर्तन में उपस्थित महिलाओं से आशीर्वाद पाकर ओएसडी वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा ने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद में वो शक्ति है तो कहीं नहीं है। आज उनके आशीर्वाद के कारण ही उनका बेटा यहां तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के आशीर्वाद से वह सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित की सेवा करते हुए अपना कार्य करेंगे ताकि मानव विकास के लिए कार्य किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार अंत्योदय विकास की भावना से प्रत्येक गरीब, किसान, युवा व महिला के लिए कार्य कर रही है ताकि सभी वर्गों का एक समान विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण तथा हरियाणा ने पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को उनका हम दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर महिलाओं के उत्थान के लिए योजना बनाकर लागू कर रही है। यह सिलसिला आगे भी यूं ही जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement