मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीडि़तों की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा : राजेश नागर

08:48 AM Jul 17, 2023 IST
विधायक राजेश नागर को ज्ञापन सौंपते बसंतपुर कॉलोनी निवासी।- निस

बल्लभगढ़, 16 जुलाई (निस)
यमुना जलभराव के पीडि़तों ने विधायक राजेश नागर मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने तुरंत राहत देने की मांग की। विधायक नागर ने उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक अवश्य ही पहुंचाएंगे और अधिकाधिक राहत उन्हें मिलेगी। बसंतपुर कॉलोनी से आए इन लोगों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि यमुना में आए सैलाब के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है जिससे सरकार ही उन्हें राहत दे सकती है। उनके घर पानी में डूब गए हैं। घरों में पानी भरने से लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक समेत कपड़ों का भी भारी नुकसान हुआ है। उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है। इससे उन्हें तुरंत ही राहत दिलवाई जाए। जिससे कि उनका जीवन सहजता की ओर बढ़ सके। फिलहाल वह लोग प्रशासन द्वारा बनाए राहत कैंपों में गुजारा कर रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर द्वारा बसंतपुर कॉलोनी में जलभराव की स्थिति का मुआयना करने के दौरान इन लोगों से मुलाकात की थी। जिसके बाद वह आज इन्हें ज्ञापन देने भतौला निवास पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि इस बार भारी बारिश के कारण आम जनजीवन पर काफी प्रभाव हुआ है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों की समस्या को रखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द एवं अधिकाधिक मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संजय चौधरी फौजी, निजाम अहमद, सौन्दर्य झा, उमाशंकर सिंह, रीमा सिंह, रीता सिंह, सरोज, संजय, विकास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पहुंचाऊंगापीड़ितोंमुख्यमंत्रीराजेश