मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अपनी शर्तों पर बनाएंगे बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क : सुक्खू

07:51 AM Feb 22, 2024 IST

शिमला, 21 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य बिक्रम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मामले पर सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके निर्माण में देरी की जा रही है। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि उनकी कुछ और शंकाएं हैं, जिनका जवाब चाहिए। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के हितों से किसी भी तरह का न तो खिलवाड़ करेगी। इसी दौरान विपक्षी सदस्य सदन में शोरगुल करने लगे और फिर वे नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर गए। सुक्खू ने बिक्रम ठाकुर के मूल और जयराम ठाकुर के अनुपूरक सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क का निर्माण सरकार अपनी शर्तों पर करेगी और जो भी कार्य होगा, वह हिमाचल के हितों को देखते हुए होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए हरोली में 1400 एकड़ जमीन एक रुपए की लीज पर दी है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भी 400 एकड़ जमीन एक रुपए की लीज पर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने यहां पर मुफ्त में पानी और तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने को लेकर एग्रीमेंट किया था जबकि सरकार बिजली सात रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीद रही है।

Advertisement

Advertisement