For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राजस्व नुकसान रोकने को नयी तकनीक अपनाएंगे : हरपाल चीमा

07:36 AM Jul 02, 2023 IST
राजस्व नुकसान रोकने को नयी तकनीक अपनाएंगे   हरपाल चीमा
Advertisement

मोहाली/चंडीगढ़, 1 जुलाई (निस)
वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा, वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम के नेतृत्व में पंजाब सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल आबकारी विभाग द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे सप्लाई चेन प्रबंधन ईआरपी साफ्टवेयर और पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) का अध्ययन करने के लिए केरल का दौरा किया। चीमा ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य राजस्व लीकेज को रोकने और आबकारी राजस्व को बढ़ाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण तकनीकी उपायों के बारे में जानना था। उन्होंने कहा कि एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) साफ्टवेयर पंजाब आबकारी विभाग में और ज्यादा पारर्दशिता लाने में
सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि केरल के अधिकारियों ने उनके आबकारी विभाग द्वारा इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चीमा ने केरल के आबकारी मंत्री एमबी राजेश के साथ मुलाकात की। उन्होंने केरल सरकार में अपने समकक्ष को अवगत कराया कि पंजाब सरकार आबकारी राजस्व इकट्ठा करने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने और राजस्व के नुकसान को रोकने के लिए नये साफ्टवेयर आधारित तकनीक अपनाने के लिए उत्सुक है। चीमा ने कहा कि आबकारी विभाग कार्यकुश्लता बढ़ाने के लिए इन सॉफ्टवेयर समाधानों को अपनाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×