मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ताइक्वांडो में पत्नी ने गोल्ड तो पति ने जीता कांस्य

08:03 AM Jul 01, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा निवासी खिलाड़ी पति-पत्नी मेडल के साथ। -हप्र

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र)
गांव खेड़ीबूरा की पुत्रवधू रितु ने ताइक्वांडो में स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं उनके पति साहिल सांगवान ने भी कांस्य पदक हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्होंने हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 42वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पाई है। सरपंच संदीप सांगवान ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के सहयोग से आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में गांव खेड़ीबूरा की पुत्रवधू रितु और पुत्र साहिल सांगवान ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रितु ने ताइक्वांडो के पूमसे इवेंट में स्वर्ण पदक और 57-62 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं रितू के पति साहिल सांगवान ने 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया। उनकी इस जीत पर ग्रामीणों के अलावा खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। रितु एससी वन एनएसजी कमांडो दलपत सिंह की पुत्रवधू व साहिल सांगवान की पत्नी हैं। एनएसजी कमांडो दलपत ने कहा कि यह उपलब्धि केवल रितु और साहिल की व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।

Advertisement

Advertisement