बंचारी गांव में पत्नी की हत्या
07:14 AM Dec 01, 2024 IST
Advertisement
होडल, 30 नवंबर(निस)
गांव बंचारी में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी के सिर पर चोट मार कर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेड़ीकलां फरीदाबाद निवासी 23 वर्षीय महिला की शादी गांव बंचारी निवासी से लगभग 5 वर्ष पहले हुई थी। शनिवार सुबह पति-पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इसी झगड़े के चलते पति ने किसी भारी सामान से पत्नी के सिर पर वार कर दिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों को मिलने पर उनके द्वारा बंचारी गांव में आने पर इसकी सूचना मुंडकटी पुलिस को दी गई है। खबर लिखे जाने तक बंचारी गांव में इसको ले कर कथित तौर पर राजीनामे के लिए पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है।
Advertisement
Advertisement