घरेलू कलह के चलते गला रेत कर पत्नी की हत्या
रेवाड़ी, 10 नवंबर (हप्र)
दीपावली पर्व पर 3 हत्याओं से रेवाड़ी पूरी तरह दहल गया है। एक ही दिन तीन हत्याओं से जिलावासी भयभीत हैं। पति ने जहां घरेलू कलह के चलते पत्नी का गला रेत दिया, वहीं दुकान जा रहे एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। इधर हाथ-पैर बंधा शव भी मिला है। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के मौहल्ला सैनी मौहल्ला में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते शुक्रवार की दोपहर चाकू से गला रेत कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार यूपी के बदायूं के बबलू खान अपनी पत्नी फातिमा व चार बच्चों के साथ सैनी मौहल्ला में किराये पर रहता था और फलैक्स आदि लगाने का काम करता है। शुक्रवार को पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बबलू ने पहले चुन्नी से फातिमा का गला घोंट दिया और इसके बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना के बाद डीएसपी संजीव बल्हारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवक को चाकू से गोदा : गांव गिंदोखर के पास शुक्रवार को घर से दुकान के लिए एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। गांव गिंदोखर निवासी 40 वर्षीय मामन गांव कालूवास स्थित एक शटरिंग स्टोर पर काम करता था। शुक्रवार सुबह वह 8 बजे दुकान के लिए निकला था। गांव से कुछ दूरी पर चलने के बाद वाहन में आए लोगों ने उसे रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।