मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिर में डंडा मारकर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

11:09 AM Jun 16, 2024 IST

समालखा, 15 जून (निस)
गांव चुलकाना में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। खून से सना पत्नी का शव चारपाई पर मिला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक युवती के भाई के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति, ससुर समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर-प्रदेश के शामली जिले के थाना कांधला के गांव इस्सोपुर टील निवासी रूप ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 8 साल पहले चुलकाना गांव में नवीन के साथ हुई थी। पति-पत्नी में दहेज को लेकर झगड़े होते रहते थे और नवीन उर्फ जानी अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। आरोप है कि नवीन ने उनकी बहन की सिर में डंडा मार कर उसकी हत्या की है। वारदात में पूजा का पति, देवर, सास, ससुर भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार नवीन ईंट भट्ठे पर काम करता है। वह दो बच्चों का पिता है। जब पूजा चारपाई पर लेटी थी, तभी नवीन ने उसके सिर पर डंडा मारा। जांच अधिकारी अमित ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले रखा है और थाने में पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Advertisement