मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

08:38 AM May 17, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

संगरूर, 16 मई (निस)
गांव सोहीया में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या की थी और पुलिस ने मामले को महज 6 घंटे में सुलझा कर दो आरोपियों मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि हत्या के संबंध में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार धालीड़ कला (मालेरकोटला) निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुखी और जसवीर कौर ने उसके भाई बहादुर सिंह के घर में घुसकर लोहे की पाइप से सिर पर वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बहादुर सिंह को सुखप्रीत और जसवीर के बीच संबंधों के बारे में पता चल गया था और वह इन रोकता था।

Advertisement

Advertisement