मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांग्लादेश में व्यापक हिंसा, कर्फ्यू के बावजूद झड़पें

07:45 AM Jul 21, 2024 IST
अगरतला में शनिवार को बांग्लादेश से लौटते भारतीय विद्यार्थी। -एएनआई

ढाका/नयी दिल्ली, 20 जुलाई (एजेंसी)
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के कुछ दिन बाद शनिवार को पुलिस ने पूरे देश में कठोर कर्फ्यू लागू कर दिया। हालांकि इसके बावजूद झड़पें थम नहीं रही हैं। इस बीच, कुल 778 भारतीय छात्र इस पड़ोसी देश से स्वदेश लौटे हैं। अलग-अलग इलाकों में सौ से अधिक लोगों की मौत की खबरें हैं। राजधानी ढाका और अन्य शहरों में सड़कों व विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। अधिकारियों ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। कुछ टेलीविजन समाचार चैनलों में भी कामकाज बंद हो गया है तथा अधिकांश बांग्लादेशी समाचार पत्रों की वेबसाइट नहीं खुल रही हैं।
इधर, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबद्ध अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों की कुल संख्या लगभग 15,000 होने का अनुमान है।

Advertisement

Advertisement