गिरफ्तार क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार : जयराम
शिमला, 20 नवंबर(हप्र)
ईडी द्वारा स्टोन क्रशर मालिकों को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु पर सवालों की बौछार की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री के हलके नादौन से दो क्रशर व्यापारियों को गिरफ़्तार किया गया है। जयराम ने कहा कि प्रदेश के लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि उन क्रशर व्यापारियों का मुख्यमंत्री से कोई संबंध है या नहीं। यह मुख्यमंत्री की निजी प्रतिष्ठा से जुड़ा प्रश्न भी है। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार की जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंच गई हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली साल आई आपदा के दौरान प्रदेश के ब्यास बेसिन के सारे क्रशर बंद कर दिए गए थे और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का क्रशर नादौन और हमीरपुर क्षेत्र में दनदनाता हुआ दौड़ रहा था। सरकार की इस मेहरबानी से जहां क्रशर व्यापारी ने अरबों रुपए अंदर किए, वहीं आपदा के समय प्रदेशवासियों को रेता बजरी के लिए तरसना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में हो रहे इस भ्रष्टाचार और आपदा को अवसर में बदलने की सरकारी नीति के खिलाफ भाजपा नेताओं ने जमकर आवाज उठाई लेकिन सरकार ने हर बार आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।