For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सड़कों पर गड्ढे भरने का काम क्यों रोका

10:29 AM Jul 01, 2023 IST
सड़कों पर गड्ढे भरने का काम क्यों रोका
सोनीपत में शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ गड्ढे भरने के काम का जायजा लेते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 30 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने गोहाना रोड पर चल रहे गड्ढे भरवाने के काम पर अधिकारियों से सवाल किया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर गड्ढे भरने का काम शुरू किया गया था तो फिर अभियान बंद क्यों कर दिया। बता दें कि भाजपा नेता राजीव जैन ने तीन दिन पहले लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत तमाम अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने की मांग की थी। परिणामस्वरूप विभाग ने गड्डे भरने का काम शुरू कर दिया।
भाजपा नेता ने कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार को दिखाया कि गीता भवन में कपड़ा मार्केट के पास, गांधी चौक के पास, बस अड्डे के पास, मामू भांजा चौक, सिक्का कॉलोनी, चिंतपूर्णी मंदिर के सामने, मुरथल चौक, सूरी पेट्रोल पंप के सामने समेत तमाम गड्ढों को भरा जाना जरूरी है। भाजपा नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप लोग तब जागते हो जब जनता तंग होकर सड़कों पर जाम या प्रदर्शन शुरू कर दे, नहीं तो कुंभकर्णी नींद सोये रहते हो।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×