अमेरिका से अवैध प्रवासियों के विमान अमृतसर में क्यों हो रहे लैंड, BJP नेता ने बताया कारण
चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)
America Illegal Indian Immigrants: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अमृतसर हवाई अड्डे पर अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे विमान की लैंडिंग पर सवाल उठाया है। मान के सवाल का भाजपा ने जवाब दिया है।
भाजपा नेता आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अमृतसर भारत में अमेरिका से आने वाली उड़ानों के लिए निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसलिए अवैध प्रवासियों को लाने वाला अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है। कृपया इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना और साजिश के सिद्धांत गढ़ना बंद करें।"
Amritsar is the closest international airport for flights entering India from the USA. That’s why the US plane carrying illegal immigrants is landing there. Stop politicizing the issue and promoting conspiracy theories due to your lack of knowledge. @BhagwantMann.
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) February 15, 2025
भगवंत मान का केंद्र सरकार पर हमला
इससे पहले, भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रही है। अमृतसर में मीडिया से बातचीत में मान ने कहा, "केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है और राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।"
यह भी पढ़ें: US Deportation: अमेरिका में 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को ले जाने के लिए विमान तैयार, अमृतसर में होगा लैंड
उन्होंने सवाल उठाया कि अमृतसर हवाई अड्डे को ही क्यों चुना गया और दिल्ली को क्यों नहीं। उन्होंने कहा, "मुझे विदेश मंत्रालय यह बताए कि अमृतसर को ही क्यों चुना गया? यह केवल पंजाब और पंजाबी समुदाय को बदनाम करने की एक साजिश है।"
अवैध प्रवासियों की वापसी बनी राष्ट्रीय मुद्दा
भगवंत मान ने इस पूरे घटनाक्रम को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है जैसे सिर्फ पंजाब के लोग ही अवैध रूप से प्रवास कर रहे हैं। इससे पहले, 5 फरवरी को भी 104 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित कर अमृतसर लाया गया था। इनमें से ज्यादातर लोग पंजाब के थे, जिन्होंने बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका जाने का प्रयास किया था। लेकिन जब वे अमेरिकी सीमा पर पकड़े गए, तो उन्हें हथकड़ियों में बांधकर वापस भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ के पास रह रहा Canada के सबसे बड़े सोना चोरी कांड का वांछित, पढ़ें यह सनसनीखेज मामला
'डंकी रूट' से जाने वाले लोगों की बढ़ रही मुश्किलें
अमेरिका समेत कई देशों ने 'डंकी रूट' (गैरकानूनी और खतरनाक प्रवासी मार्ग) के जरिए प्रवेश करने वाले भारतीयों पर सख्ती बढ़ा दी है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों के हजारों लोग लाखों रुपये खर्च कर गलत तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब वे निर्वासन (डिपोर्टेशन) का सामना कर रहे हैं।