उप तहसील में रखा जनरेटर सेट किसका, अधिकारियों को पता नहीं
मुस्तफाबाद, 23 जून (निस)
उप तहसील सरस्वती नगर करीब 17 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। सरस्वती नगर में बिजली की आमतौर पर समस्या रहती थी। उस समय वहां एक जनरेटर सेट रखा गया था, ताकि कर्मचारियों व लोगों को बिजली की असुविधा न हो। वह जनरेटर सेट अब शोपीस बनकर रह गया है। उपतहसील भवन के पीछे पड़ा यह सेट अब तो जर्जर अवस्था में पहुंच गया है जो कि आज तक नहीं चला। उपतहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी नहीं पता कि यह जनरेटर किसका है। यह विभाग का है या किसी किराए पर रखा है। उपतहसील के कर्मचारी आज भी बिजली की दिक्कत झेल रहे हैं। वैसे तो कार्यालय में कंप्यूटर चलाने के लिए इनवर्टर भी रखा है लेकिन जब लंबे समय के लिए बिजली चली जाए तो दिक्कत पेश आती है। लोगों का कहना है कि अगर यह जनरेटर सेट विभाग का नहीं है तो किसी निजी व्यक्ति ने रखा होगा और सरकार इसका बिल भी अदा करती होगी। नंबरदार एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान गुलजार सिंह ने कहा कि इस बारे आरटीआई डालकर इसका पता करेंगे। उप तहसील में रजिस्ट्रियां करवाने आए सतीश शाहपुर, प्रदीप मित्तल, गुरविंदर सिंह, कंवरपाल, मनप्रीत सिंह ने कहा कि यह जनरेटर बदलकर यहां नया जनरेटर रखा जाए ताकि बिजली न होने की स्थिति में रजिस्ट्री का काम न रुके।