मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जो कांग्रेस का साथ देगा, मैं उसके साथ 24 घंटे : दीपेन्द्र हुड्डा

10:22 AM Sep 19, 2024 IST
कोसली में बुधवार को आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। -हप्र

रेवाड़ी, 18 सितंबर (हप्र)
कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री जगदीश यादव के समर्थन में बुधवार को कोसली में आयोजित रैली में भारी भीड़ जुटी। रैली के मुख्य वक्ता सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि -भाजपा जा रही है-कांग्रेस आ रही है, क्योंकि भाजपा ने 10 साल में प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है। जो हरियाणा अमन चैन में नम्बर वन था, आज बेरोजगारी ओर नशे में नम्बर वन बन गया है। उन्होंने प्रत्याशी जगदीश यादव को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों में जो कांग्रेस पार्टी और उनके साथ खड़ा है, उनके लिए वे 24 घंटे तैयार खड़े हैं, लेकिन जो कांग्रेस के साथ नहीं, वह उनके पास मत आना, क्योंकि हम कांग्रेस के समर्पित सिपाही हैं और कांग्रेस के साथ वफादारी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, निवेश, योजनाओं में नंबर वन पर था और खुशहाली की तरफ जा रहा था, लेकिन उस हरियाणा को भाजपा-जजपा ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशे में नंबर वन पर पहुंचा दिया।
रैली में ओमप्रकाश डाबला, रामफल कोसलिया, अनिल पाल्हावास, हिम्मत यादव डहीना, संजय यादव बहाला, दीवान सिंह चौहान, अविनाश यादव, ओमप्रकाश भारद्वाज, सुरेंद्र चेयरमैन, कैलाश बाई, रतन कुमार, प्रधान अरुण यादव, मनोज दखौरा, डा. यतेन्द्र यादव, जवान सिंह, सरिता शेखावत, रेखा टूमना समेत कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement