सीएम कोई भी रहा, सिरसा के विकास के लिए करवाये काम : गोपाल कांडा
सिरसा, 8 सितंबर(हप्र)
विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि सेवा और विकास की नीति ही गोपाल की नीति है। ‘मैं, न किसी से डरता हूं और न किसी को डराता हूं। मुख्यमंत्री कोई भी रहा केवल सिरसा के विकास के लिए काम करवाया। चंडीगढ़ में बैठकर सिरसा के हितों की पैरवी की। उसी का परिणाम है कि सिरसा विधानसभा के लिए कई बडी योजनाएं सरकार से मिलीं।’
विधायक गोपाल कांडा हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सर्वसमाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए। गोपाल कांडा ने कहा कि यह चुनाव सेवा और विकास की नीतियों को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा,‘सभी सिरसा वासी मेरा परिवार हैं। यह चुनाव गोपाल या गोबिंद का नहीं, आप सभी का है। आप सभी को देखना है कि किस तरह सिरसा के भाईचारे को कायम रखना है।’
विधायक गोपाल कांडा ने सर्वधर्म समभाव की प्रतीक अग्रवाल सेवा सदन और अरोड़ वंश सेवा सदन की भूमि दिलवाने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की। हमेशा 37वीं बिरादरी इंसानियत की बात की है। बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने भी संबोधित किया।