मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसके िसर सजेगा पीयू के अध्यक्ष का ताज, आज होगा तय

07:21 AM Sep 06, 2023 IST
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में मंगलवार को छात्र चुनाव से पहले चंडीगढ़ पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। -ट्रिब्यून फोटो

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 सितंबर(हप्र)
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र काउंसिल का अगला अध्यक्ष कौन होगा यह बुधवार शाम 7 बजे तक तय हो जाएगा। चुनाव को लेकर पीयू प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। पीयू कैंपस में कड़ी सुरक्षी की गई है। बिना आईकार्ड के छात्रों को कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
पीयू में अध्यक्ष पद के लिए इस बार नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। पीयू में इस बार छात्र काउंसिल चुनाव में 68 विभागों में 126 विभागीय प्रतिनिधियों (डीआर) का भी बुधवार को चुनाव होना है। इसमें सबसे अधिक डीआर यूआईईटी, यूआईएलएस, लॉ, कैमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चार उम्मीदवारों को चुना जाना है। पिछले साल छात्र काउंसिल चुनाव में पहली बार खड़ी हुई आम आदमी पार्टी (आप) की स्टूडेंट इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने इतिहास रचते हुए अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया था। चुनाव के दिन 6 सितंबर को पीयू कैंपस (सेक्टर-14/25) के 15693 हजार स्टूडेंट मतदान करेंगे। चुनाव के लिए विभिन्न विभागों में कुल 179 बूथ स्थापित किए जाएंगे। छात्र संघ चुनावों में शहर के विभिन्न कॉलेजों के 22 हजार स्टूडेंट मतदान करेंगे। 6 सितंबर को ही मतगणना पूरी कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Advertisement

इनमें है मुकाबला

पीयू में हार जीत के लिए प्रधान पद पर दविंद्रपाल सिंह, दिव्यांश ठाकुर, जतिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, मनिका छाबड़ा, प्रतीक कुमार, राकेश देशवाल, सक्षम सिंह, युवराज गर्ग में मुकाबला है जबकि वाइस प्रेसिडेंट के लिए अनुराग वर्धन, गौरव चौहान, गौरव काशिव, रणमीकजोत कौर में टक्कर है। इसी प्रकार सेके्रटरी पद के लिए अविनाश यादव, दीपक गोयत, मेघा नैयर, वरूणा तोमर और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए धीरज गर्ग, दिकीत पालड़ो, गौरव चाहल, कुलविंद्र सिंह किंडी में हार जीत को लेकर टक्कर है।

एक हजार पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती

पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखे हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस में 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन कल चुनाव से पहले यहां पर करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अलावा बाकी के कॉलेजों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Advertisement

 

Advertisement