For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा मामले में कौन है 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूबर, अब परिवार आया सामने

12:44 PM May 21, 2025 IST
jyoti malhotra case  ज्योति मल्होत्रा मामले में कौन है  यात्री डॉक्टर  यूट्यूबर  अब परिवार आया सामने
फोटो स्रोत सोशल मीडिया।
Advertisement

प्रथम शर्मा/हप्र, झज्जर, 21 मई

Advertisement

Jyoti Malhotra Case: देशद्रोह के आरोपों में घिरी हिसार की ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आई एक तस्वीर ने डाॅक्टर नवांकुर चौधरी उर्फ यात्री डाॅक्टर पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट और यूट्यूब चैनल्स ने नवांकुर चौधरी को लेकर तरह-तरह के नैरेटिव भी गढ़ दिए, लेकिन नवांकर ने खुद वीडियो जारी कर सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ का कहना है कि उनके बेटे की रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है और वो देश के साथ कभी कोई गलत नहीं करने वाला है। उन्होंने मीडिया ट्रायल करने वालों से फेक नैरेटिव नहीं सैट करने की अपील की है।

Advertisement

मानसिक तनाव में परिवार

नवांकुर चौधरी के पिता का कहना है कि फेक खबरों के कारण उनका परिवार मानसिक तनाव में है जबकि उनका ज्योति मल्होत्रा और देशद्रोहियों से कोई संबंध नही है और वो हर जांच में शामिल होने और सहयोग के लिए तैयार है।

144 देशों की यात्रा कर चुका नवांकुर

दरअसल नवांकुर चौधरी यात्री डाॅक्टर के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टा पेज चला रहा है। जिस पर वो अपनी यात्राओं के ब्लॉग डालता है। नवांकर के पिता का कहना है कि उनका बेटा एमबीबीएस डाॅक्टर है और अब तक पाकिस्तान सहित 144 देशों की यात्रा कर चुका है। हाल फिलहाल वो आयरलैंड में है और 10 से 15 जून के बीच भारत वापिस आएगा।

ज्योति ने खुद को फैन बताकर फोटो लिया

नवांकुर की 14 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद मालदीव मे हनीमून मनाया और फिर वापिस आकर विदेश यात्रा पर चला गया था। नवांकुर के पिता नवीन का कहना है कि इसी साल मार्च के महीने में पाकिस्तान एंबेसी के बुलावे पर वो उनके कार्यक्रम में शामिल हुआ था और वही पर ज्योति मल्होत्रा ने खुद को उसका फैन बताकर उसके साथ फोटो लिया था। इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के साथ न उनके बेटे का कोई संबंध है और न ही उनके परिवार का।

पुलिस पहुंची थी घर पर

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा के साथ फोटो सामने आने के बाद नवांकुर को लेकर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी। नवांकुर के घर पर सेक्टर 9 चौकी पुलिस के कर्मचारी पहुंचे थे और पिता से उनके परिवार और नवांकुर की जानकारी हासिल की थी।

पिता नौसेना में कर चुके सेवा

इसके अलावा अब तक किसी जांच एजेंसी ने नवांकुर के परिवार से कोई सम्पर्क नही साधा है। हालांकि नवांकुर के पिता का कहना है कि वो हर जांच में सहयोग करने को तैयार है, क्योंकि वो खुद भारतीय नौसेना में 20 साल तक देश की सेवा कर चुके हैं। मास्टर चीफ पैटी अफसर के पद से रिटायर होने के बाद नवांकुर के पिता हाल फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक में बतौैर मैनेजर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement