मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल के आर्थिक हालात पर एक महीने में जारी होगा श्वेत पत्र : अग्निहोत्री

12:36 PM Jun 10, 2023 IST

शिमला, 9 जून (निस)

Advertisement

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश के आर्थिक हालत पर एक माह बाद श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने शिमला में आज हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की सब कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कमेटी जो भी विचार कर रही है वो पूरी तरह से गोपनीय है। एक महीने के बाद कमेटी की रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार वित्त प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रही है। पूर्व सरकार ने हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ किया और प्रदेश की आर्थिकी की दुर्दशा कर दी।

डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हिमाचल में दिक्कतें बढ़ गई हैं। वित्तीय कुप्रबंधन के लिए पूर्व भाजपा सरकार जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने खर्च पर खर्च किए, लेकिन संसाधन जुटाने के लिए उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए। कमेटी ने पूर्व सरकार के समय में कितनी आमदनी हुई, कितना खर्चा हुआ, इसका पूरा रिकॉर्ड वित्त विभाग से मांगा है। अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सामने कर्ज की अदायगी करना सबसे बड़ी चुनौती है। इतना अधिक कर्जा ले लिया गया है कि आज कर्ज को चुकता करना तो दूर बल्कि ब्याज की अदायगी में ही पसीना छूट जाता है।

Advertisement

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सब कमेटी दो बैठकें करेगी और इसके बाद एक महीने में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के सामने लाएगी। कमेटी की सिफारिशें भी सरकार को सौंपी जाएगी, जिसमें संसाधन जुटाने पर फोकस किया जाएगा।

Advertisement