For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क पर लगी ग्रिल हुई युवक के आर-पार

07:23 AM Mar 27, 2024 IST
कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क पर लगी ग्रिल हुई युवक के आर पार
Advertisement

फरीदाबाद, 26 मार्च (हप्र)
होली की रात सेक्टर-21ए और डी की डिवाइडिंग रोड पर जीवा चौक के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार सर्विस रोड पर लगी लोहे की रेलिंग में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे की रेलिंग कार के बोनट को चीरती हुई चालक के बराबर में बैठे युवक की छाती के आर-पार हो गई। एक अन्य मामले में पाली-भांखरी रोड़ पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौैत हो गई है। सूचना मिलने पर सेक्टर-21डी पुलिस चौकी से टीम आई। रेलिंग निकालने के लिए कटर मंगाया गया। इसके बाद छाती से रेलिंग निकालकर मृतक के शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कार चलाने वाले युवक को हल्की चोटें आई हैं। मृतक की पहचान एनआइटी पांच डी ब्लाक निवासी जगमोहन ऊर्फ लव के रूप में हुई। जगमोहन गुरुग्राम में एक बैंक में कार्यरत थे। जगमोहन की 2019 में शादी हुई थी और एक तीन साल का बेटा है। कार को पांच नंबर का रहने वाला शैंकी नामक युवक चला रहा था। शैंकी जर्मनी में रहता है और होली पर यहां आया था। शैंकी और जगमोहन होली मनाने के लिए अपने दोस्तों के पास गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे इनकी कार समन्वय मंदिर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।
सड़क हादसे में, एक अन्य की मौत : इसके अलावा थाना डबुआ में कोटला भूपानी के रहने वाले सुंदर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि 25 मार्च की शाम को उसका 44 वर्षीय भाई धनेश कुमार अपनी बाइक से मिलकपुर धाम भिवाड़ी के लिए निकला था। करीब साढ़े पांच बजे उनके पास सूचना आई कि उसके भाई का भांखरी-पाली रोड डबुआ मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×