मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘रामजी के संग रहते तुम आठों याम रामजी से मिलवा दो होगा एहसान’

08:36 AM Apr 25, 2024 IST
कैथल में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित जागरण में भजनों पर नाच गाकर खुशी मनाते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 अप्रैल (हप्र)
भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर श्री मेहंदीपुर बालाजी दर्शन सेवा समिति ने महाराजा सूरजमल खेल मैदान में जागरण, सुन्दरकांड का पाठ व अमृतमय भंडारे का आयोजन किया गया। जागरण में नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने शिरकत की, जबकि राजन शर्मा जगाधरी वाले ने सुंदर कांड का पाठ किया। इस अवसर पर अनिल महंत दिल्ली वाले मौजूद रहे। बरेली से पहुंची प्रसिद्ध भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने बाबा के भजनों पर समां बांधा। उनका भजन ‘मेरा इतना सा काम कर दो हनुमान, राम जी के चरणों में रहते हो तुम, रामजी जो कहते, वो करते हो तुम। रामजी के संग रहते तुम आठ याम, रामजी से मिलवा दो होगा एहसान। रात्रि 12 बजे बालाजी महाराज के जन्मदिवस पर एक क्विंटल का केक काटा गया। कार्यक्रम में समिति के संदीप गर्ग ने जागरण में पहुंची मुख्य अतिथि नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। संदीप गर्ग ने सभी आए हुए भगतो को श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई दी और जागरण में पहुंचने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंदीप गर्ग, हैप्पी गर्ग, संजय गर्ग नमक वाले, विजय गर्ग साबुन वाले, वेद मित्तल, अश्वनी गर्ग, रोहित बंसल, राकेश गुप्ता, शमशेर फौजी, रमन मेहता, बालक राम सैन, राज कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement