मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना जाते समय मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा सुनीं समस्याएं

10:55 AM Jun 15, 2025 IST
फतेहाबाद के जांडली खुर्द में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सीएम नायब सैनी। -हप्र

फतेहाबाद, 14 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को फतेहाबाद के गांव गोरखपुर से लुधियाना जाते समय रास्ते में पड़ने वाले कई गांवों में लोगों को देखकर अचानक रुक गए। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम सैनी ने लोगों का हालचाल पूछा और उनसे गर्मजोशी से मिले। कई युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। नायब सैनी ने अपना काफिला जांडली खुर्द, चंद्रावल, भूना, लहरिया, टिब्बी, कुलां और जाखल गांवों में रुकवाया और ग्रामीणों से बातचीत की तथा उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री लोगों के बीच खड़े रहे और उनसे विनम्र और मित्रवत तरीके से बात की।
गांव कुलां में मुख्यमंत्री काफिला रोककर नीचे उतर गए। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने कहा कि गांव रसूलपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू किया जाए और इसकी शिफ्टिंग को रोका जाए। सीएम ने पूछा कि आप कहां चाहते हो। लोगों ने कहा कि फतेहाबाद शहर में नहीं जाना चाहिए। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि देखते हैं। करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री लोगों से मिलते रहे। इसके बाद आगे की ओर काफिला रवाना हुआ।

Advertisement

Advertisement