मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बसपा उपचुनाव लड़ेगी या नहीं, मीटिंग में होगा इसका फैसला’

08:57 AM Apr 19, 2024 IST

करनाल, 18 अप्रैल (हप्र)
करनाल विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट बन चुकी है। सीट पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर दांव लगाया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी पंजाबी चेहरे पर दांव लगाने को लेकर मंत्रणा कर रही है। दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, इस पर फैसला रोहतक में 21 अप्रैल होने वाली प्रदेश स्तरीय मीटिंग में होने की संभावना है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बताया कि पार्टी मजबूती के साथ प्रदेश की सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। करनाल विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा जाए या नहीं, इस पर फैसला रोहतक में होने वाली मीटिंग में लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला बसपा सुप्रीमो बहन मायावती करेंगी। बता दें कि बसपा के वोटर हर सीट पर अच्छी-खासी संख्या में हैं, वैसे पार्टी उपचुनाव से दूरी बनाती रही हैं। देखना दिलचस्प होगा, अगर बसपा उपचुनाव लड़ने का फैसला लेती है तो किसे मुख्यमंत्री के सामने प्रत्याशी बनाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement