मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जहां बननी थी सड़क की सही एंट्री, वहां खड़ा है सरकारी स्कूल!

11:12 AM Jun 16, 2025 IST
मोहाली के सेक्टर-69 को सेक्टर-62 से जोड़ने वाली सड़क के बीच खड़ी स्कूल की इमारत। -निस

कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 15 जून
क्या एक शहर का सेक्टर-25 साल तक बिना आधिकारिक एंट्री रोड के रह सकता है? मोहाली शहर, जो अपने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है, का सेक्टर-69 मुख्य एंट्री के लिए तरस रहा है। सेक्टर-69 जब से विकसित हुआ और बसा, तब से सेक्टर-62 के साइड से मुख्य सड़क से जोड़ने वाली निर्धारित एंट्री रोड से वंचित है। इस इलाके के निवासियों ने बार-बार अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन उनकी गुहार अनसुनी कर दी गयी। निवासियों का कहना है कि उन्हें अपने सेक्टर में प्रवेश करने के लिए अस्थायी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है, जिससे हमारी जान रोजाना खतरे में रहती है। कई दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से कुछ तो घातक भी रही हैं। पूर्व पार्षद और समाजसेवी सतवीर सिंह धनोआ ने कहा कि हाल ही में सेक्टर-69 के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल लिया, जिसमें वर्तमान क्षेत्रीय पार्षद कुलदीप कौर धनोआ भी शामिल थीं, इस समस्या को लेकर गमाडा अधिकारियों से मिले। हालांकि, निवासियों का कहना है कि अधिकारियों ने न तो लिखित शिकायतों का जवाब दिया और न ही कोई तत्परता दिखाई। सतवीर धनोआ ने कहा कि गमाडा अब एक प्रॉपर्टी डीलर बन गया है, जिसने निवासियों को प्लॉट बेचते समय किए गए वादों को भुला दिया है। बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के बजाय अधिकारी उनके अनुरोध को टालते रहते हैं। प्रतिनिधिमंडल में करम सिंह मावी, कुलवंत सिंह, राजिंदर सिंह आहलूवालिया, हरमीत सिंह, और अशोक कुमार अरोड़ा भी शामिल थे।

Advertisement

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में संपर्क करने पर गुरदेव सिंह अटवाल, डीटीपी (डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर) गमाडा ने कहा कि सेक्टर-69 को सेक्टर-62 से जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की इमारत के कारण अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का हल कर लिया गया है। सेक्टर-69 में स्कूल को शिफ्ट करने के लिये लिखा गया है और इसकी ड्राइंग भी तैयार हो गई है जो गमाडा अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि एक बार स्थानांतरण पूरा हो जाने के बाद, सड़क का काम पूरा किया जाएगा और खोला जाएगा, जिससे निवासियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement