For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगें न मानने पर मजदूर सड़कों पर उतरे, दिया धरना

07:21 AM Aug 24, 2024 IST
मांगें न मानने पर मजदूर सड़कों पर उतरे  दिया धरना
लुधियाना हाईवे पर धरना देकर नारेबाजी करते हुए मजदूर।

बरनाला (निस)

Advertisement

लंबे समय से मांगों की अनदेखी करने से मजदूर शुक्रवार को भड़क गए। उन्होंने महलकलां के पास लुधियाना हाईवे पर जाम लगी दिया। मजदूर नेताओं गुरप्रीत सिंह और दर्शन सिंह ने मांग की कि मगनरेगा मजदूरों को साल में 100 दिन काम दिया जाए, कार्यस्थल पर उनकी हाजिरी लगाई जाए, स्किल डेवेलपमेंट के लिए वर्कर्स को ट्रेनिंग दी जाए, पंचायती जमीन में मजदूरों को तीसरा हिस्सा दिया जाए। महलकलां से गांव ख्याली ठुल्लीवाल, मांगेवाल को जाने वाली सड़कों को 18 फीट चौड़ा किया जाए। इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों से मांगपत्र लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी काम जल्द करवा दिए जाएंगे, इसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement